चरखी दादरी: हरियाणा के चरखीदादरी में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल रानीला गांव के पास तेज रफ्तार कार और निजी स्कूल बस में सीधी टक्कर हो (Accident In Charkhi Dadri) गई. गनीमत रही कि बस में सवार करीब एक दर्जन बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए. हालांकि कार और बस क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सांवड़ के सागर ग्लोबल स्कूल की आज सुबह स्कूली बच्चों को लेकर सांजरवास की ओर जा रही थी. जब वह रानीला बस स्टैंड के पास पहुंची तो कोहरे के चलते सामने से आ रही वैगनआर कार से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर लगने से बस में सवार बच्चों में कोहराम मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी बस से बच्चों को स्कूल भेजा गया.
ये भी पढ़ें-पलवल में ट्रेन से कटकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बस में सवार छात्र प्रिंस और केशव ने बताया कि वे बस से अपने स्कूल की ओर जा रहे थे. कोहरा होने के कारण उनकी बस की कार से टक्कर हो गई. किसी बच्चे को कोई चोट नहीं लगी है. वहीं कार चालक सुखवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से घर की और जा रहा था. कोहरा होने के कारण बस से टक्कर हो गई. हालांकि किसी बच्चे को चोट नहीं आई
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP