चरखी दादरी: गांव ढाणी फौगाट की बणी में हजारों की संख्या में पोल्ट्री फार्म संचालक ने जिंदा मुर्गें फेंक दिए. जिंदा मुर्गे इधर-उधर भागने लगे तो भगदड़ मच गई. हालांकि प्रशासन द्वारा मृत मुर्गों को एकत्रित करके गड्ढ़े में दबवा दिया गया. वहीं जिंदा मुर्गों के लिए आगामी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि बीती रात अज्ञात वाहन चालक गांव ढाणी फौगाट की बणी में हजारों जिंदा मुर्गें फेंककर फरार हो गया. वाहन द्वारा मुर्गों को कुचलकर भी मारा गया है. वहीं जिंदा मुर्गे खेतों में घुसने लगे तो ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया.
कोरोना वायरस के संक्रमण होने के भय से खेतों में काम करने पहुंचे किसान गांव में वापस लौट गए. एक साथ हजारों मुर्गें पड़े होने की जानकारी गांव के सरपंच मंदीप द्वारा पुलिस व प्रशासन को दी गई.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
सूचना मिलने पर सदर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां जेसीबी की सहायता से मृत मुर्गों को एकत्रित करके गड्ढ़ों में दबवा दिया गया. वहीं जिंदा मुर्गों की जांच के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया.
सरपंच मंदीप ने बताया कि रात को कोई पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा उनके बाहरी क्षेत्र में हजारों की संख्या में मुर्गें फेंक गया. सुबह आकर देखा तो जिंदा मुर्गे इधर-उधर भाग रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तुरंत प्रशासन को अवगत करवाया दिया गया.
सदर पुलिस थाना के जांच अधिकारी एसआई तुफान सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. प्रशासन के निर्देशानुसार मृत मुर्गां को दबवाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ये किसके द्वारा फेंके गए हैं. इस संबंध में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं