चरखी दादरी: एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और तमाम अधिकारी इस प्रदूषण से निपटने के उपाय भी ढूंढ रहे हैं, लेकिन चरखी दादरी शहर में होने वाले सबसे बड़े प्रदूषण प्वाइंट की ओर किसी का ध्यान नहीं है. मामला रविवार का है जब शहर के पास डंपिंग स्टेशन में आग लगाई गई.
दिनभर कूड़े में लगी आग से दुर्गंध आती रही. जिसके कारण स्थानीय निवासियों का जीना दूर्भर हो गया है. वहीं बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि नागरिकों ने आग लगने की सूचना संबंधित विभाग को भी दी. बावजूद इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि यहां के निवासियों के साथ-साथ शहर की बाहरी कॉलोनियों में लोगों का जीना हराम हो गया है.