चरखी दादरी: पूरे हरियाणा में इस बार मानसून झमाझम बरस रहा है. इस मानसून ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिए तो वहीं ये मानसून किसानों पर भी राहत की बूंदे बरसा रहा है. लेकिन इस बारिश के बाद जलभराव और सड़कों पर गड्ढे जैसी समस्या भी सामने आ रही है.
चरखी दादरी में भी बरिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है तो सड़कों पर बने गड्ढों ने आमजन की दिक्कतें बढ़ा दी है. इतना ही नहीं इन गड्ढों की तरफ लोक निर्माण विभाग का भी ध्यान नहीं है. जैसे विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा हो. अनदेखी के चलते एक पुलिसकर्मी ने विभाग के इन खोखले गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया है.
बता दें कि चरखी दादरी में बारिश के बाद सड़कों में बने गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों सहित आमजन काफी परेशान हैं. लोक निर्माण विभाग इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. जब विभाग ने कोई सुध नहीं ली तो हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने खुद ही इन गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया. कांस्टेबल के इस कार्य को देख लोगों ने भी तारीफ की.
दरअसल पिछले दो दिन से हुई बारिश के कारण दादरी शहर की सड़कों में गड्ढे बन गए हैं. इस गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की थी, लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली. रोहतक चौक पर तैनात पुलिसकर्मी रविंद्र कुमार जब अपनी ड्यूटी पर आया तो सड़कों पर गड्ढे देखे. रविंद्र ने तुरंत ईंट और मिट्टी से गड्ढों को पाटने का काम शुरू किया. उनके इस कार्य को देखकर अन्य पुलिसकर्मी भी सामने आए.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: रामजन्मभूमि मंदिर में विष्णु और बालाजी मंदिर की मिट्टी बिखेरेगी अपनी महक
पुलिसकर्मी को गड्ढे भरते देख लोगों ने भी काफी प्रशंसा की. कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए उसने स्वयं ही गड्ढे भरने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इससे कोई दुघर्टना भी नहीं होगी.