चरखी दादरी: रविवार को जिले के लाजपत राय चौक पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने फिल्मी गीतों की धुनों पर जमकर डांस किया. तनावमुक्त माहौल में दादरी की जनता ने कार्यक्रम में भरपूर मनोरंजन किया.
आम पब्लिक के साथ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी जमकर मस्ती की. राहगीरी कार्यक्रम में जहां बच्चे व युवा मस्ती में सराबोर थे, वहीं बुजुर्ग व खासकर महिलाएं भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाती दिखीं.
कार्यक्रम के बारे में डीसी धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और जनता के बीच तालमेल बनाने पर जोर दिया जा रहा है. राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति पहुंचकर सुनहरे पलों का आनंद उठा सकें.
वहीं एसपी मोहित हांडा ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच राहगीरी के माध्यम से तालमेल बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से तनाव से मुक्ति मिलती है. इसलिए इसमे हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.