चरखी दादरी: जिले के झोझू कलां के श्मशान घाट पर एक बुजुर्ग द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने (Old Man Suicide in Charkhi Dadri) का मामला सामने आया है. पुलिस ने श्मशान घाट के कमरे से बुजुर्ग के शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया. श्मशान घाट के कमरे में मृतक द्वारा दीवार पर मरने का कारण भी लिखा गया.
गांव वालों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त झोझू कलां के रहने वाले चंद्र सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि चंद्र सिंह अविवाहित था. वह पिछले कुछ समय से गांव में दादा दोहला मंदिर में रहता था. मृतक ने आत्महत्या से पहले दीवार पर सुसाइड नोट लिखा.
ये भी पढ़ें- झज्जर में विवाहिता ने किया सुसाइड, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के ऊपर मृतक ने अपना नाम चंद्र सिंह लिखा. मृतक ने दीवार पर कोयले की सहायता से लिखा है कि उसे कोई परेशानी नहीं है, वह खुद आत्महत्या कर रहा है. जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से शराब व पानी की बोतल भी बरामद हुई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आत्महत्या करने से पहले उसने शराब का भी सेवन किया हो. पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App