चरखी दादरीः जिले के गांव दातौली के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीण पिछले करीब 35 सालों से पानी के पानी की परेशानी झेल रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष हैं.
गांव का जलघर और जोहड़ सूखे पड़े होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव वालों की नाराजगी और परेशानी का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सीएम मनोहर लाल ने सरपंच को फोन पर समस्या के समाधान का आश्वसान दिया, इसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने.
ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के सामाधान होने तक वो वोट नहीं डालेंगे. अगर चुनाव के बाद उनकी समस्या का समाधान हो जाता है तो अगले इलेक्शन में गांव के लोग जरूर मतदान करेंगे.