चरखी दादरी: बाडढ़ा कस्बे के विश्रामगृह में जेजेपी द्वारा आयोजित हलका स्तरीय खुले दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. विधायक नैना चौटाला ने समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
केनाल विश्राम गृह में आयोजित खुले दरबार में किसानों ने गांव की भूमि की चकबंदी में बरती गई अनियमितता का मसला रखा. जिस पर विधायक नैना ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त बैठक कर समाधान करवाने का भरोसा दिया.
किसानों की विधायक नैना चौटाला से गुहार
इसी दौरान साक्षर भारत मिशन प्रेरक संघ और सरपंचों ने बताया कि उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओडीएफ योजना में शामिल होते हुए अपने खुद के पैसे से घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया, लेकिन अब सरकार 12-12 हजार रुपये की राशि देने से मान कर रही है. प्रदेश के अन्य सभी जिलों में पहले ही राशि वितरण कर दी गई, जिस पर उन्होंने एडीसी कार्यालय दादरी को विशेष पत्र भेज कर समाधान करवाने का भरोसा दिया.
लोगों ने भाकियू नेताओं ने उनके समक्ष ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र के किसानों की स्पेशल गिरदावरी रिपोर्ट पर मुआवजा राशि जारी करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में चल रही बिजली छापेमारी अभियान पर रोक लगाने की मांग की. जिस पर उन्होंने इस दोनों मुददें पर डिप्टी सीएम के संग चर्चा कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट
चंडीगढ़ में होगी अधिकारियों के साथ बैठक
विधायक नैना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निपटाने बारे चंडीगढ़ में अधिकारियों से मिलकर समाधान करवाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि बजट सत्र में गठबंधन सरकार बुनियादी सुविधाओं पर अपना फोकस रखेगी. महिला, शिक्षा को लेकर विशेष योजनाएं लाएं, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है.