चरखी दादरी: होली के दिन दादरी जिले में हुड़दंग के चलते 26 स्थानों पर झगड़े हुए, जिनमें 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी मामलों में जांच की जा रही है और जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं होली के हुड़दंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट दिखाई दिया
ये भी पढ़ें: प्रदेश में होली पर हुड़दंगियों ने मचाया कोहराम, कहीं चली गोली तो किसी की उजड़ गई मांग
बता दें कि होली के त्योहार को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट था लेकिन बावजूद इसके होली के दिन जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में 26 स्थानों पर झगड़े हुए, जिनमें करीब 100 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बीती रात सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपतः हुड़दंगियों ने खूब मचाया उत्पात, जिले में 35 अलग-अलग जगहों पर हुए झगड़े
वहीं होली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटियां लगाई गई थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में अलग से बैड और अन्य उपकरणों की व्यवस्था की गई थी. वहीं घायलों में अधिकांश शराब पीने के दौरान और पानी-गुलाल लगाने के कारण बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पानीपत: मामूली कहासुनी में दो अज्ञात युवकों ने की एक शख्स की हत्या
सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि होली के दिन होने वाले झगड़ों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए थे. पिछले दो दिनों में जिलेभर में हुए झगड़ों में 26 एमएलआर काटी गई हैं, जिनमें 100 से ज्यादा लोगों को उपचार के लिए भर्ती किया गया और इन मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.