ETV Bharat / state

दादरी सामान्य अस्पताल को है 'इलाज' की जरुरत ! - दादरी सामान्य अस्पताल में मरीज परेशान

दादरी के सामान्य अस्पताल में इन दिनों मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कई पद खाली पड़े हैं. जिस वजह से स्वास्थ्य सेवा तो बाधित हो ही रही है, साथ मरीजों को भी परेशानियों से दो-दो हाथ होना पड़ रहा है.

dadri civil hospital
दादरी सामान्य अस्पताल को है 'इलाज' की जरुरत!
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:58 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना का दम तो भरती है, लेकिन इन सभी दावों का दम चरखी दादरी में निकल जाता है. जहां के सबसे बड़े सामान्य अस्पतला में कई पद खाली है. जिस वजह से मरीजों को परेशानियों से दो-दो हाथ होना पड़ रहा है.

सामान्य अस्पताल में इन दिनों फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं. जिसकी वजह से यहां सिर्फ एक ही खिड़की पर दवा वितरित की जा रही है. जिसकी वजह से सुबह से शाम तक मरीजों की लाइन खिड़की के बाहर देखने को मिलती है. इससे पहले अस्पताल में दवा वितरण के लिए बनाई गई तीन खिड़कियों में से दो पर दवाइयां मुहैया होती थी, लेकिन अब एक पर ही मरीजों को दवाइयां दी जाती हैं.

दादरी सामान्य अस्पताल को है 'इलाज' की जरुरत!

सामान्य अस्पताल का हाल बेहाल

गौरतलब है कि दादरी के सामान्य सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों सहित सहायक कर्मियों के ज्यादाकर पद खाली पड़े हैं. जिसके चलते चिकित्सा सेवाएं तो प्रभावित हो ही रही हैं, साथ-साथ यहां आने वाले मरीजों को भी कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है.

लंबी कतार में लगने को मजबूर मरीज

बता दें कि सामान्य अस्पताल में रोजाना ओपीडी में आने वाले औसतन 800 से 900 मरीज दवाइंया लेते हैं. उन्हें एक ही खिड़की पर दवा मिलने से अस्पताल में दूर तक कतार देखी जा सकती है. कई बार तो पूरा दिन गुजर जाने पर भी दवाइयां लेने की बारी नहीं आ पाती. मजबूरी में मरीजों को दूसरे दिन अस्पताल में दवा लेने के लिए आना पड़ता है. ऐसे में समय के साथ-साथ दूर दराज के गांवों से आने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ी रहती हैं.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम में किया डायग्नोस्टिक लैब का शुभारंभ, कम दरों पर होगा टेस्ट

वहीं इस मामले पर एसएमओ डॉ. अनिता गुलिया ने कहा कि रिक्त पदों के कारण अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है. स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने के बारे मुख्यालय को भी बताया गया है, लेकिन अभीतक पदों को नहीं भरा गया है.

सीएम से करुंगा बात- विधायक

जब इस बार में विधायक सोमबीर सांगवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर वो सीएम से मिलकर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

चरखी दादरी: हरियाणा सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना का दम तो भरती है, लेकिन इन सभी दावों का दम चरखी दादरी में निकल जाता है. जहां के सबसे बड़े सामान्य अस्पतला में कई पद खाली है. जिस वजह से मरीजों को परेशानियों से दो-दो हाथ होना पड़ रहा है.

सामान्य अस्पताल में इन दिनों फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं. जिसकी वजह से यहां सिर्फ एक ही खिड़की पर दवा वितरित की जा रही है. जिसकी वजह से सुबह से शाम तक मरीजों की लाइन खिड़की के बाहर देखने को मिलती है. इससे पहले अस्पताल में दवा वितरण के लिए बनाई गई तीन खिड़कियों में से दो पर दवाइयां मुहैया होती थी, लेकिन अब एक पर ही मरीजों को दवाइयां दी जाती हैं.

दादरी सामान्य अस्पताल को है 'इलाज' की जरुरत!

सामान्य अस्पताल का हाल बेहाल

गौरतलब है कि दादरी के सामान्य सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों सहित सहायक कर्मियों के ज्यादाकर पद खाली पड़े हैं. जिसके चलते चिकित्सा सेवाएं तो प्रभावित हो ही रही हैं, साथ-साथ यहां आने वाले मरीजों को भी कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है.

लंबी कतार में लगने को मजबूर मरीज

बता दें कि सामान्य अस्पताल में रोजाना ओपीडी में आने वाले औसतन 800 से 900 मरीज दवाइंया लेते हैं. उन्हें एक ही खिड़की पर दवा मिलने से अस्पताल में दूर तक कतार देखी जा सकती है. कई बार तो पूरा दिन गुजर जाने पर भी दवाइयां लेने की बारी नहीं आ पाती. मजबूरी में मरीजों को दूसरे दिन अस्पताल में दवा लेने के लिए आना पड़ता है. ऐसे में समय के साथ-साथ दूर दराज के गांवों से आने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ी रहती हैं.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम में किया डायग्नोस्टिक लैब का शुभारंभ, कम दरों पर होगा टेस्ट

वहीं इस मामले पर एसएमओ डॉ. अनिता गुलिया ने कहा कि रिक्त पदों के कारण अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है. स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने के बारे मुख्यालय को भी बताया गया है, लेकिन अभीतक पदों को नहीं भरा गया है.

सीएम से करुंगा बात- विधायक

जब इस बार में विधायक सोमबीर सांगवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर वो सीएम से मिलकर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.