चरखी दादरी: किसानों की ओर से रेलवे ट्रैक जाम करने के दौरान चार घंटे तक लंगर चलाया गया. गांव पातुवास में जिलेभर के किसानों की ओर से रेल रोको अभियान चलाया गया. वहीं जहां किसान बैठे थे वहां देसी घी का खाना परोसा गया. जिसकी जिम्मेदारी वॉलेंटियर और महिलाओं को सौंपी गई. इस दौरान खोया बर्फी, जलेबी, चाय और पकौड़े किसानों के अलावा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और राहगीरों को भी परोसे गए.
बता दें कि किसानों की ओर से दादरी-रेवाड़ी रेलवे मार्ग पर गांव पातुवास पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धरना दिया गया. इस दौरान किसानों ने रेल रोकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरनास्थल पर ही आसपास के गांवों की ओर से लंगर की भी व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़िए: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
धरनास्थल पर खाने की व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने कहा कि किसान लगातार कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. ऐसे में किसानों की मदद के लिए वो आगे आए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि लंगर की व्यवस्था के लिए हर गांवों से वॉलेंटियर और महिलाओं की ड्यूटियां लगाई गई है. धरने पर आने वालों को लगातार चाय-पानी के साथ-साथ खाना भी परोसा गया है.