चरखी दादरी: कांग्रेस सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर पर जमकर हमला बोला. दरअसल वो यहां समाज सेविका मनीषा सांगवान को कांग्रेस ज्वॉइन करवाने पहुंची थी.
'सांसद का चुनाव लड़ने लायक नहीं'
उन्होंने कहा कि जो लोग सांसद का चुनाव लड़ने के लायक नहीं, उनको फिर से मैदान में उतार दिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव ना लड़ने की बात करते थे वो अपनी ही बातों से पलट गए हैं.
'धर्मबीर सिंह पर किया कटाक्ष'
किरण चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
'जेजेपी-आप को बताया कमजोर गठबंधन'
जेजेपी-आप पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कमजोर लोगों के गठबंधन होते रहते हैं. साथ ही जेजेपी-इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार के दो फाड़ हो चुके हैं. एक दूसरे को मारने में लगे हैं दोनों दल.
'ईडी जांच पर दिया बयान'
गुरूग्राम जमीन घोटाले में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर दर्ज एफआईआर मामले में ईडी की जांच पर किरण चौधरी ने कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए, कार्रवाई में जो होगा वो होगा.