चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को लेकर खापों ने किसान संगठनों के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर ली है. फोगाट खाप की अगुवाई में हुई पंचायत में निर्णय लिया कि 26 मार्च को फोगाट खाप के नेतृत्व में किसानों द्वारा सड़क जाम की जाएगी. वहीं सांगवान खाप के नेतृत्व में किसान रेल मार्ग रोकेंगे. पंचायत में जाम को लेकर जिम्मेदारियां भी लगाई गई.
पंचायत में फोगाट, सांगवान, हवेली, पंचगामा खापों के अलावा किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने दादरी जिला में बंद को पूर्ण सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही निर्णय लिया कि कृषि कानूनों के विरोध में उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान
खापों को उनके अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क व रेल मार्ग रोकने की जिम्मेदारियां दी गई. उनके साथ किसान एकजुट होकर पूरी तरह से दादरी जिले को बंद करेंगे. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दादरी जिला की सर्वखाप की पंचायत में बंद को लेकर रणनीति बनाई और जिम्मेदारियां लगाई हैं.
उन्होंने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में 26 मार्च को होने वाले बंद के लिए रेल व सड़क जाम करने की गांव स्तर पर भी जिम्मेदारियां लगाई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ये समझ ले कि किसान अकेले नहीं हैं, हरियाणा की खाप पंचायतों का किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन है.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा