चरखी दादरी: गांव रावलधी स्थित राजकीय आईटीआई में अनुदेशकों ने काले बिल्ले लगाकर कार्य किया. बाद में परिसर में संघ के प्रधान राजेश मोर के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पूरा करवाने की मांग की.
आईटीआई में अनुदेशकों की मांग
संघ के अध्यक्ष राजेश मोर और समीर ने कहा कि वे सरकार द्वारा आईटीआई अनुदेशकों की नियमित भर्ती का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका विरोध सरकार द्वारा अनुबंधित अनुदेशकों के पद को रिक्त मानने से है. सरकार ने अनुबंधित अनुदेशक के पद को रिक्त मानते हुए बड़ी संख्या में अनुदेशकों की नियमित भर्ती के लिए एचएसएससी द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया है. जिससे उनकी नौकरी खतरे में आ गई है.
ये भी पढ़िए: 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर
7 मार्च को होगा आंदोलन
साथ ही अनुदेशकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 मार्च को प्रदेशभर के अनुदेशक फरीदाबाद में मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास का घेराव करेंगे. इस दौरान जहां भविष्य की रणनीति तैयार करके प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.