चरखी दादरी: पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा की मांग को लेकर इनेलो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दिया कि अगर किसानों को समय रहते उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो इनेलो की ओर से प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव और पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुवाई में इनेलो कार्यकर्ताओं की मीटिंग जिला कार्यालय में आयोजित की गई. इस दौरान सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया गया. मीटिंग के बाद पार्टी कार्यालय से जिला मुख्यालय तक रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा में मास्क, हैंड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित
लघु सचिवालय पहुंचकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार अजय कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इनेलो नेताओं ने कहा कि ओलावृष्टि से क्षेत्र में सरसों, गेहूं और चने की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है, इसलिए प्रदेश सरकार किसानों की सुध लेकर मुआवजा जारी करे. वहीं तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि इनेलो की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है. जिसे उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा.