चरखी दादरी : प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की प्रीमियम राशी में बढ़ोतरी के खिलाफ इनेलो ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो इनेलो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी.
इनेलो के जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव की अगुवाई में इनेलो कार्यकर्ताओं ने शहर में रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इनेलो नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा से आमजन के विरोध में फैसले लेती रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से छल किया जा रहा है. अब इसके प्रीमियम को बढाकर किसानों पर दोहरी मार की जा रही है. जिसे इनेलो कभी सहन नहीं करेगी और इस निर्णय को वापस करवाने के लिए किसानों को साथ लेकर हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा.
पढ़ें- किसानों के लिए लाए गए अध्यादेश में संशोधन करे सरकार- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
बता दें कि इस योजना का प्रशासन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा. किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2% एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है. अब इसे हटा दिया गया है और किसानों को बिना किसी कटौती के पूरी बीमित राशि का दावा मिलेगा.