चरखी दादरी: पिछले काफी समय से रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसी को लेकर चरखी दादरी बस स्टैंड पर रोडवेज इंटक पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष और तालमेल कमेटी सदस्य अनूप सहरावत ने की.
रोडवेज कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
यहा मीडिया से बात करते हुए अनूप सहरावत ने कहा कि सरकार के साथ तालमेल कमेटी की हुई मीटिंग में समझौता की शर्तों को समय रहते पूरा किया जाना चाहिए. विभाग का निजीकरण किसी सूरत में नहीं होने देंगे. अगर कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की गई तो फिर से कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक
रोडवेज कर्मचारियों ने बनाई रणनीति
इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तैयार की गई. उनके अनुसार 66 बसों के अलावा निजी बसों को रोड पर उतारा गया तो किसी भी समय कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के आला अधिकारियों से कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की मांग की. वहीं 8 जनवरी की हड़ताल में शामिल कर्मचारियों को वेतन देने, एसीपी, वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगों के संदर्भ में एकजुट होने का आह्वान किया.