चरखी दादरी: चरखी दादरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकारी अस्पताल से मिलने वाली दवाइयों का जखीरा इलाके की एक सड़क के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और दवाइयों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को लेकर सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस द्वारा अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि दादरी-घिकाड़ा रोड पर झाड़ियों में सरकारी दवाइयां पड़ी हुई थी.
दवाइयों को देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर फेंकी गई सभी दवाइयों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. अब सवाल ये उठ रहा है कि सरकारी दवाइयां इस तरह सड़क के किनारे पड़ी क्यों मिल रही हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं.
ये भी पढे़ं- पानीपत के टॉपर स्कूल में 900 से ज्यादा बच्चों के लिए महज 6 कमरें, क्लासरूम बन जाता है कचहरी
मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता व गौरव भारद्वाज ने टीम के साथ दवाइयों की जांच की और कब्जे में ली. वहीं सीटीएम अमित मान व सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां एडवोकेट संजीव तक्षक ने अपनी टीम के साथ लिखित में शिकायत देते हुए लापरवाही की जांच कराने और केस दर्ज करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है. सरकारी दवाइयों को सड़क पर फेंका जा रहा है. वहीं अस्पताल में मरीजों को दवाइयों के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं. ये भी बता दें कि जो दवाइयां फेंकी गई हैं, उनमें से ज्यादातर दवाएं गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं, ताकि पैदा होने वाले बच्चों को किसी प्रकार का रोग ना हो.