चरखी दादरी: जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिसके चलते कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी जिले में आपराधिक मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चरखी दादरी में फायरिंग का है. जहां एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग (Firing two groups Charkhi Dadri) कर दी. जिसमें कार सवार एक युवक को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद चौधर को लेकर हुआ था. जिसके बाद एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी.
दरअसल दादरी शहर के गामड़ी क्षेत्र निवासी युधिष्ठर उर्फ मंगू शर्मा रविवार शाम को अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर कॉलेज रोड पर जा रहे थे. इसी दौरान एक अन्य कार में सवार होकर आए चार युवकों ने मंगू शर्मा व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग में कार सवार मंगू शर्मा के पैर में गोली लग गई. वहीं उसके साथी बाल-बाल बच गए. फायरिंग के बाद कार सवार बदमाश गाड़ी सहित फरार हो गए. बदमाशों के बीच हुई फायरिंग के बाद क्षेत्र में दहशत को माहौल हो गया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में शख्स को तेजधार हथियार से काटा, मामूली कहासुनी को लेकर हुआ था झगड़ा
वहीं पूरे मामले की सूचना पर डीएसपी जोगेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घायल के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों में आपसी चौधर को लेकर झगड़ा हुआ है. पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र मेहला ने बताया कि जांच में गाड़ी पर गोलियां लगी हुई पाई गई है. साथ ही घटनास्थल का मुआयना कर पूरे मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाशी के लिए कार्रवाई जारी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP