चरखी दादरी: किसान सभा के बैनर तले किसानों ने केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के विरोध में मंगलवार को रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान अध्यादेशों की प्रतियां भी जलाई गई. किसान नेताओं ने कहा कि किसी भी सूरत में अध्यादेशों को लागू नहीं होने दिया जाएगा.
किसान सभा के चेयरमैन रामरत्न घसौला और जिलाध्यक्ष राणधीर कुंगड़ ने कहा कि पूरे देश में किसान, छोटे व्यापारी, दुकानदार पहले ही बुरी तरह से परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में तीन अध्यादेशों के जरिए उन्हें पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है.
इस दौरान पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने, कपास और ग्वार की खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाते हुए मुअवजा देने मांग की गई. इस दौरान किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन अध्यादेश वापस न लिए गए तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे