चरखी दादरी: रविवार को जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर खाप नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद किसानों में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (om prakash Chautala) के खिलाफ काफी गुस्सा है. दादरी में किसानों ने ओपी चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो किसान संगठनों द्वारा जल्द ही टिकरी बॉर्डर पर बैठक बुलाकर चौटाला के खिलाफ आगे की रणनीति तय की जाएगी.
इस मामले को लेकर भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि ओपी चौटाला द्वारा खाप नेता सतबीर प्रधान को छड़ी मारना बहुत निंदनीय है और कोई भी किसान ऐसी हरकत सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार की तीनों पीढियों का किसानों ने साथ देकर सत्ता तक पहुंचाया है. आज इसी परिवार द्वारा किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है जो सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब ओपी चौटाला सीएम थे तब भी उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया था और आज उनका पोता भी ये कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: किसानों ने ओपी चौटाला को नहीं दिया माइक, तिलमिलाकर किसान को मारी छड़ी!
किसान नेता ने कहा कि ओपी चौटाला अगर सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगेंगे तो ठीक वरना संयुक्त किसान मोर्चा की कार्यकारिणी मीटिंग बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें ओपी चौटाला को मंच से भाषण नहीं सुनना है, बल्कि हम चाहते हैं कि इनेलो सुप्रीमो किसानों के साथ आकर जमीन पर बैठे, आंदोलन में उनका साथ दें तभी वो किसानों का मसीहा कहलाएंगे.