चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खापों और सामाजिक संगठनों के साथ किसानों ने सड़क से लेकर रेल मार्गों को जाम करते हुए धरना दिया. इस दौरान जहां लंगर लगाते हुए वॉलंटियरों ने जिम्मेदारी संभाली. वहीं महिलाओं ने भागेदारी करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया.
मिली जानकारी के अनुसार चरखी दादरी जिले में 18 स्थानों पर रोड जाम और दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम किया गया. जिसके चलते रोडवेज बसों के पहिये थमे रहे और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ी. जाम को देखते हुए जिलेभर में 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें- सिरसा: भारत बंद के चलते रोडवेज की बसों के पहियों पर लगा ब्रेक, यात्री हुए परेशान
बता दें कि सांगवान खाप की अगुवाई में रेलवे ट्रैक, वहीं फोगाट, श्योराण, पंचगामा, हवेली व सतगामा खाप द्वारा सड़क मार्गों को जाम किया गया. इस दौरान किसानों ने एकजुटता के साथ शांतिपूर्ण बंद किया. जाम स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा देशी घी के भंडारे भी लगाए गए.
किसान नेता राजू मान व रणधीर घिकाड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि सुबह 6 बजे से किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में जाम को पूर्ण सफल बनाया है. ये सरकार को ट्रेलर दिखाया है, किसान एकजुट होकर कृषि कानूनों को रद्द करवाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है.
ये भी पढे़ं- हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम