चरखी दादरी: जिले के गांव लोहरवाड़ा में रात में खेतों की रखवाली करने गए किसान की ठंड लगने के कारण मौत हो गई. सुबह परिजन जब खेतों में गए तो वहां देखा कि किसान सुरेश कुमार का शव खेतों में पड़ा है. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने भी ठंड से मौत की पुष्टि की.
क्या है मामला?
गांव लोहरवाड़ा निवासी 45 साल का किसान सुरेश कुमार बीती रात अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया था. देर रात पड़ी कड़ाके की ठंड से उसने आग जलाकर बचने का भी प्रयास किया. लेकिन ठंड के चलते उसकी मौत हो गई. सुबह जब सुरेश कुमार घर नहीं आया तो परिजन खेत पर गए. खेतों में पहुंचकर परिजनों ने देखा कि सुरेश मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना की पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में किया गया शिफ्ट, बांटे गए कंबल
पुलिस जांच अधिकारी बदलू राम ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि किसान सुरेश की मौत ठंड के कारण हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.