चरखी दादरी: मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में सरकारी विभाग के कर्मचारियों और बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल फूंका. कर्मचारियों ने दादरी की सड़कों पर मौन जुलूस निकाला और सरकार की जनविरोधी नीतियों पर रोष जताया.
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राज कुमार घिकड़ा ने बताया कि इस आंदोलन में कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन का भी सहयोग मिल रहा है. कर्मचारी नेता का कहना है कि बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में सभी विभागों के कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे है. इसके अतिरिक्त डीए देने, कच्चे कर्मचारी को पक्का करने सहित 12 सूत्रीय मांगो पर सरकार द्वारा कोइ समाधान नहीं निकाला गया है.
ये भी पढ़े:IPL-2020: हरियाणा के रहने वाले हैं 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही बड़े आंदोलन की घोशणा कर आंदोलन शुरु करेंगे. इस दौरान सीटू. सर्व कर्मचारी संघ, रोडवेज, शिक्षा, अन्य विभागों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी मौजूद थे.