ETV Bharat / state

राजनीति के बाद इनेलो की बातों का भी स्तर गिरा-दुष्यंत - BJP

जेजेपी नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी और इनेलो पर निशाना साधा है. दुष्यंत ने कहा कि राजनीति के बाद अब इनेलो की बातों का भी स्तर गिर गया है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश को बांटने वालों को झाड़ू और चप्पल बाहर करेगा.

इनेलो-बीजेपी पर दुष्यंत का वार
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 3:30 PM IST

चरखी दादरी: बाढ़ड़ा कस्बे में बने जेजेपी कार्यालय पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी और इनेलो पर सियासी वार किया तो साथ ही लोकसभा चुनाव में जेजेपी-'आप' की जीत का दावा किया.

बीजेपी-इनेलो पर दुष्यंत का वार

राजनीति के बाद इनेलो की बातों का भी गिरा स्तर-दुष्यंत


मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर इनेलो पर हमला बोला. उन्होने कहा कि इनेलो का राजनीतिक स्तर पहले ही गिर चुका था, अब इनेलो की बातों का स्तर भी गिर गया है. इस बार इनेलो की करारी हार होने वाली है.

प्रदेश को बांटने वालों को बाहर करेंगे झाड़ू और चप्पल-दुष्यंत


'आप' के साथ हुए गठबंधन पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि ये गठबंधन मजबूती के साथ विरोधियों के सामने लड़ेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि झाड़ू और चप्पल मिलकर प्रदेश को बांटने वाले लोगों को प्रदेश से बाहर करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि 'आप' ने जेजेपी को जींद उपचुनाव के दौरान समर्थन दिया था. गठबंधन का औपचारिक ऐलान अब हुआ है.

चरखी दादरी: बाढ़ड़ा कस्बे में बने जेजेपी कार्यालय पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी और इनेलो पर सियासी वार किया तो साथ ही लोकसभा चुनाव में जेजेपी-'आप' की जीत का दावा किया.

बीजेपी-इनेलो पर दुष्यंत का वार

राजनीति के बाद इनेलो की बातों का भी गिरा स्तर-दुष्यंत


मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर इनेलो पर हमला बोला. उन्होने कहा कि इनेलो का राजनीतिक स्तर पहले ही गिर चुका था, अब इनेलो की बातों का स्तर भी गिर गया है. इस बार इनेलो की करारी हार होने वाली है.

प्रदेश को बांटने वालों को बाहर करेंगे झाड़ू और चप्पल-दुष्यंत


'आप' के साथ हुए गठबंधन पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि ये गठबंधन मजबूती के साथ विरोधियों के सामने लड़ेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि झाड़ू और चप्पल मिलकर प्रदेश को बांटने वाले लोगों को प्रदेश से बाहर करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि 'आप' ने जेजेपी को जींद उपचुनाव के दौरान समर्थन दिया था. गठबंधन का औपचारिक ऐलान अब हुआ है.





---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Mon 15 Apr, 2019, 13:00
Subject: दुष्यंत चौटाला ने इनेलो और बीजेपी पर बोला हमला:- इनेलो का राजनैतिक के साथ बातों का भी गिर रहा है स्तर : दुष्यंत
To:


Download link 
https://we.tl/t-jtbruTxnpD  

दुष्यंत चौटाला ने इनेलो और बीजेपी पर बोला हमला:-
इनेलो का राजनैतिक के साथ बातों का भी गिर रहा है स्तर : दुष्यंत
- दुष्यंत नवनिर्मित कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे
-चप्पल और झाडू ऐसे लोगों को करेंगे प्रदेश से बाहर, जिन्होंने प्रदेश को बांटने का काम किया
चरखी दादरी। कस्बा बाढड़़ा में नवनिर्मित जेजेपी पार्टी कार्यालय में सांसद दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए जेजेपी और आप गठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए यह गठबंधन किया गया है। दोनों पार्टियां मजबूती के साथ प्रदेश की 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने इनेलो और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। 
पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए दुष्यंत चौटाला ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चीज तो वे दो-तीन महीने से कह रहे हैं। चाहे वो जींद में हमें समर्थन मिला हो जब ये बात हुई। उसके बाद उनकी पार्टी अध्यक्ष बाहर आए ऐसी कोई बात सामने आई होती, आज तो कोर्ट ने तारीख बढ़ाई है कोई पार्टी ने तारीख नहीं बढ़ाई है। जहां उनका दिन-प्रतिदिन राजनैतिक स्तर गिरता जा रहा है वैसे ही उनकी बातों का स्तर भी गिरता जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंन कहा कि गठबंधन से एक मजबूती मिली प्रदेश के अंदर चाहे युवा हो चाहे जो प्रदेश की प्रगति चाहतो हो, प्रत्येक का ये विश्वास हुआ है कि एक बड़ा बदलाव आएगा। हमारा तो ये मानना है जेजेपी और आम आमदी पार्टी मिलकर प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेंगी और जीतने का काम करेगी। जिस तरह के हालात आज भाजपा के लोगों के हैं या कांग्रेस के जो हालात है लोग उनका केवल सत्ता से बाहर करना ही नहीं देखना चाहते, प्रदेश से भी बाहर करना चाहते हैं और मैं तो ये जानता हूं चप्पल और झाडू मिलकर इस प्रदेश के अंदर जिन लोगों ने प्रदेश को लूटा और बांटा उनको प्रदेश से बाहर करेंगी। एक सवाल क जवाब में कहा कि जींद चुनाव में आप पार्टी ने समर्थन दिया था, गठबंधन आज हुआ है औपचारिक तौर पर। 
विजअल-1
बाढड़़ा पार्टी कार्यालय में पहुंचते दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से बातचीते करते हुए और वापिस जाते हुए के कट-शॉट।
बाइट-2
दुष्यंत चौटाला, सांसद। 
--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.