ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम: हरियाणा के इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ही कर रहे कोविड संक्रमितों का इलाज

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में कोविड संक्रमित डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज (charkhi dadri corona positive doctors) कर रहे हैं. यहां चिकित्सकों की कमी के कारण दिक्कतें जरूर आ रही हैं. फिर भी स्वास्थ्य विभाग के पास जो संसाधन हैं, उनसे काम चलाया जा रहा है.

charkhi dadri government hospital
charkhi dadri government hospital
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:57 PM IST

चरखी दादरी: कोरोना संक्रमित डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में एक दर्जन फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हैं (charkhi dadri corona positive doctors) और अस्पताल में स्वयं के साथ-साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी.

बता दें कि जनवरी महीने की शुरूआत से ही जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 291 तक पहुंच गई है और अब तक 139 मरीजों की मौत हुई है. एक तरफ जिले में कोरोना सक्रमितों मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline corona positive in Charkhi dadri) खुद संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: सोमवार को 12 मरीजों की हुई मौत, 9 हजार से ज्यादा नए केस मिले

अस्पताल में खुद मरीजों के साथ-साथ स्वयं का इजाज कर रहे हैं. जिसके चलते अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी देखने को मिल रही है. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी. सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि चार चिकित्सकों सहित कुछ फ्रंटलाइन वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन सभी संक्रमितों की हेल्थ अभी नार्मल है और उपयुक्त संसाधनों द्वारा संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त डॉक्टर्स हैं. साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि डॉक्टरों के हौसले के आगे कोविड संक्रमण भी टूटा हुआ नजर आता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: कोरोना संक्रमित डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में एक दर्जन फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हैं (charkhi dadri corona positive doctors) और अस्पताल में स्वयं के साथ-साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी.

बता दें कि जनवरी महीने की शुरूआत से ही जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 291 तक पहुंच गई है और अब तक 139 मरीजों की मौत हुई है. एक तरफ जिले में कोरोना सक्रमितों मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline corona positive in Charkhi dadri) खुद संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: सोमवार को 12 मरीजों की हुई मौत, 9 हजार से ज्यादा नए केस मिले

अस्पताल में खुद मरीजों के साथ-साथ स्वयं का इजाज कर रहे हैं. जिसके चलते अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी देखने को मिल रही है. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी. सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि चार चिकित्सकों सहित कुछ फ्रंटलाइन वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन सभी संक्रमितों की हेल्थ अभी नार्मल है और उपयुक्त संसाधनों द्वारा संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त डॉक्टर्स हैं. साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि डॉक्टरों के हौसले के आगे कोविड संक्रमण भी टूटा हुआ नजर आता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.