चरखी दादरी: दादरी में कपास के किसान फसल न बिकने से काफी परेशान है. किसानों अपने नंबर के अनुसान मंडी में आ रहे हैं और रातभर इंतजार करने के बाद उनकी फसल की खरीदारी नहीं हो रही है. किसानों को खरीद के लिए टोकन मिलने के बाद रातभर से मंडी में फसल लेकर आए लेकिन अधिकारी खरीदने ही नहीं पहुंचे.
अधिकारियों की लापरवाही के चलते परेशान किसानों ने मंडी में काफी बवाल काटा और रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने फैसला लिया कि अगर खरीद नहीं की तो मंडी गेटों पर ताला लगाते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष फसल से भरे वाहनों को खाली कर देंगे. बता दें कि मार्केट कमेटी द्वारा कपास की खरीद के लिए किसानों को दो दिन पहले ही टोकन जारी करते हुए 24 अक्टूबर को खरीद का समय दिया था.
ऐसे में किसान रात को ही मंडी में अपनी कपास की फसल लेकर पहुंच गए. बावजूद इसके दिन गुजरने के बाद भी मंडी अधिकारी खरीद के लिए नहीं पहुंचे. ऐसे में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए प्रदर्शन किया. किसानों ने मंडी अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाड़े पर वाहन में फसल लेकर आए लेकिन अधिकारियों ने छुट्टी का हवाला देते हुए खरीदने से मना कर दिया. ऐसे में उनको काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: पेमेंट ना मिलने पर ठेकेदार ने किया पार्क का काम बंद
टोकन जारी करने के बाद भी कपास की फसल की खरीद नहीं होने से भाकियू शक्ति दल के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने मंडी में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. किसान नेताओं ने कहा कि पहले टोकन के नाम पर घोटाला, अब खरीद के नाम पर परेशान किया जा रहा है. ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट है. इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव सुरेश खोखर से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि कॉटन कारपोरेशन इंडिया के अधिकारियों द्वारा खरीद की जानी है. उनके द्वारा मंडी प्रबंधन का ही कार्य है, हमारा इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.