चरखी दादरी: कोरोना पॉजिटिव 38 वर्षीय व्यक्ति की दादरी के कोविड अस्पताल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसका शव कोविड अस्पताल के बाथरूम में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि उसकी हालत खराब होने पर वो गिर पड़ा और जीब कटने से उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल में आइसोलेट लोगों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिसमें उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल उठाए हैं.
जिला उपायुक्त ने गठित की जांच कमेटी
इस मामले में डीसी शिवप्रसाद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की गठित कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट मांगी है. जिसके आधार पर ही कोविड अस्पताल में हुए घटनाक्रम पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
पूरे घटनाक्रम का बनाया गया वीडियो
कोविड अस्पताल में सुविधाओं को लेकर कई आइसोलेट मरीजों ने कई बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसमें अस्पताल के अंदर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए गए. वहीं सोमवार को एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसकी हालत खराब होने लगी थी. डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ.
देर रात उसका संदिग्ध हालातों में अस्पताल के बाथरूम में शव पड़ा मिला. अस्पताल में आइसोलेट लोगों द्वारा पूरे घटनाक्रम का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया. जिसमें अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल उठाए गए. साथ ही कहा गया कि डॉक्टर नहीं होने के कारण उसकी हालत खराब हुई थी. सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया. वहीं इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए है.
विधायक सोमबीर सांगवान ने दिया जांच का भरोसा
गांव के सरपंच मंदीप फौगाट ने बताया कि वायरल वीडियो के अनुसार डॉक्टर की लापरवाही और सुविधाओं की खामियों के चलते मौत हुई है. अगर समय पर डॉक्टर पहुंच जाते और वेंटिलेटर लगाया जाता तो शायद व्यक्ति बच सकता था. वहीं दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने भी देखी है. कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में सीएम से बात करेंगे और इस मामले की जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.