ETV Bharat / state

किराना स्टोर की आड़ में नशा तस्करी, सीएम फ्लाइंग टीम ने गांजा बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार - raid on grocery store in Charkhi dadri

चरखी दादरी में किराना स्टोर की आड़ में नशा तस्करी का मामला सामने आया है. सीएम फ्लाइंग टीम ने किराना स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने भारी मात्रा में किराना स्टोर से गांजा बरामद किया है.

Chhavi Kirana Store in Charkhi Dadri Valmiki Nagar
चरखी दादरी में किराना स्टोर की आड़ में नशा तस्करी
author img

By

Published : May 15, 2023, 3:24 PM IST

Updated : May 15, 2023, 4:27 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में नशा तस्करी का अवैध धंधा बढ़ता ही जा रहा है. अवैध नशा तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई भी सख्त कर दी है. लेकिन, नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन नशा तस्करी के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम प्रदेश में एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार को चरखी दादरी में भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने दस्तक दी है.

चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर में सीएम फ्लाइंग टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी किराना स्टोर की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा था. सीएम फ्लाइंग टीम ने आरोपी के पास से 29 गांजा पैकेट बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ सिटी थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को वाल्मीकि नगर स्थित छवि किराना स्टोर पर गांजा बेचने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर सीएम फ्लाइंग ने वहां दबिश दी. उस समय किराना स्टोर पर रजत नामक एक शख्स बैठा मिला. जिसके बाद टीम ने शक के आधार पर स्टोर की तलाशी ली. इस दौरान टीम को वहां एक बड़ी पॉलीथिन बरामद हुई. जब इस पॉलीथिन की जांच की गई, तो उसमें 29 पैकेट गांजा के मिले. इसके बाद टीम ने तुरंत मादक पदार्थ को कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें: करनाल में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

टीम ने आरोपी किराना स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे थाने लाया गया. जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीएम फ्लाइंग टीम प्रदेश भर में लगातार गश्त कर रही है. टीम का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. नशा तस्करों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चरखी दादरी: हरियाणा में नशा तस्करी का अवैध धंधा बढ़ता ही जा रहा है. अवैध नशा तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई भी सख्त कर दी है. लेकिन, नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन नशा तस्करी के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम प्रदेश में एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार को चरखी दादरी में भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने दस्तक दी है.

चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर में सीएम फ्लाइंग टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी किराना स्टोर की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा था. सीएम फ्लाइंग टीम ने आरोपी के पास से 29 गांजा पैकेट बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ सिटी थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को वाल्मीकि नगर स्थित छवि किराना स्टोर पर गांजा बेचने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर सीएम फ्लाइंग ने वहां दबिश दी. उस समय किराना स्टोर पर रजत नामक एक शख्स बैठा मिला. जिसके बाद टीम ने शक के आधार पर स्टोर की तलाशी ली. इस दौरान टीम को वहां एक बड़ी पॉलीथिन बरामद हुई. जब इस पॉलीथिन की जांच की गई, तो उसमें 29 पैकेट गांजा के मिले. इसके बाद टीम ने तुरंत मादक पदार्थ को कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें: करनाल में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

टीम ने आरोपी किराना स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे थाने लाया गया. जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीएम फ्लाइंग टीम प्रदेश भर में लगातार गश्त कर रही है. टीम का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. नशा तस्करों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 15, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.