चरखी दादरी: ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर चरखी दादरी में विभिन्न कर्मचारी संगठन, सामाजिक, किसान व मजदूर संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार श्रम कानूनों में छेड़छाड़ की गई तो आने वाले दिनों में देश भर में आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता राजकुमार घिकाड़ा व सीटू प्रधान रणधीर कुंगड़ ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह से मजदूरों, श्रमिकों के हकों को खत्म करने पर तुली हुई है. इस विधेयक के तहत जो प्रावधान बनाए गए हैं अगर वे धरातल पर लागू हो गए तो देश भर के कामगार मजदूर श्रमिकों के लिए बहुत ही विकट स्थिति पैदा हो जाएगी. ऐसे में सरकार को श्रम संबंधि कानून में बदलाव के बजाए धरातल पर समस्याओं का समाधान करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आगामी दिनों में देश भर में आंदोलन किया जाएगा.