ETV Bharat / state

जानिए आम बजट पर क्या बोली चरखी दादरी की आम जनता - public reaction on budget 2020

बजट 2020 में सरकार ने मध्यम वर्ग के करदाताओं को बड़ी राहत दी है. नए स्लैब की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर चरखी दादरी के लोगों ने खुशी जाहिर की है.

budget 2020
5 लाख तक की आय हुई टैक्‍स-फ्रीृ
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:57 PM IST

चरखी दादरी: केंद्रीय आम बजट पर चरखी दादरी के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. वित्त मंत्री ने नए स्लैब की घोषणा करते हुए 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर चरखी दादरी के लोगों ने खुशी जाहिर की है.

दुकानदार राजेश जाखड़ ने बताया कि बजट से आमजन को राहत मिलेगी. हर वर्ग को काफी फायदा मिलेगा. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स में 5 लाख तक टैक्स फ्री करना बेहद राहत भरा है. इससे अब आम नागरिक और मध्यम वर्ग को विशेष रूप से फायदा होगा. साथ ही लोगों की बचत में भी इजाफा होगा.

5 लाख तक की आय हुई टैक्‍स-फ्री, लोगों ने जताई खुशी

सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप नंबरदार ने बताया कि बजट राहत भरा है. इनकम टैक्स में छूट करना आमजन को राहत दी है. किसान राज सिंह ने बताया कि इनकम टैक्स में राहत देने के कारण अब छोटे किसान भी अपनी पूंजी जोड़ सकेंगे. वहीं योगेश सांगवान का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट बढ़ाना हर वर्ग को फायदा मिलेगा.

विनोद ठेकेदार ने बजट में इनकम टैक्स की छूट को सराहनीय बताया और सरकार का धन्यवाद किया. किसान शमशेर सिंह ने भी टैक्स में राहत मिलने पर बेहतर बताया. घर का खर्च सही चलेगा.

वहीं शेयर ब्रोकर राजेश भुकर ने बताया कि पहले भी 5 लाख तक टैक्स फ्री किया गया था. कुछ राहत है लेकिन जो लोग सोचते थे, उस अनुसार बजट में कुछ खास नहीं मिला. पूरा बजट आने के बाद भी सही जानकारी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

चरखी दादरी: केंद्रीय आम बजट पर चरखी दादरी के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. वित्त मंत्री ने नए स्लैब की घोषणा करते हुए 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर चरखी दादरी के लोगों ने खुशी जाहिर की है.

दुकानदार राजेश जाखड़ ने बताया कि बजट से आमजन को राहत मिलेगी. हर वर्ग को काफी फायदा मिलेगा. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स में 5 लाख तक टैक्स फ्री करना बेहद राहत भरा है. इससे अब आम नागरिक और मध्यम वर्ग को विशेष रूप से फायदा होगा. साथ ही लोगों की बचत में भी इजाफा होगा.

5 लाख तक की आय हुई टैक्‍स-फ्री, लोगों ने जताई खुशी

सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप नंबरदार ने बताया कि बजट राहत भरा है. इनकम टैक्स में छूट करना आमजन को राहत दी है. किसान राज सिंह ने बताया कि इनकम टैक्स में राहत देने के कारण अब छोटे किसान भी अपनी पूंजी जोड़ सकेंगे. वहीं योगेश सांगवान का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट बढ़ाना हर वर्ग को फायदा मिलेगा.

विनोद ठेकेदार ने बजट में इनकम टैक्स की छूट को सराहनीय बताया और सरकार का धन्यवाद किया. किसान शमशेर सिंह ने भी टैक्स में राहत मिलने पर बेहतर बताया. घर का खर्च सही चलेगा.

वहीं शेयर ब्रोकर राजेश भुकर ने बताया कि पहले भी 5 लाख तक टैक्स फ्री किया गया था. कुछ राहत है लेकिन जो लोग सोचते थे, उस अनुसार बजट में कुछ खास नहीं मिला. पूरा बजट आने के बाद भी सही जानकारी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Intro:चरखी दादरी। केंद्रीय आम बजट पेश होने के बाद किसी ने राहत बताया तो किसी ने कुछ खास नहीं बताया। हालांकि बजट में इनकम टैक्स को साढ़े 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है। बजट को लेकर दादरी जिले के कई वर्गों से बात की गई।Body:दुकानदार राजेश जाखड़ ने बताया कि बजट से आमजन को राहत मिलेगी। हर वर्ग को काफी फायदा मिलेगा। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स में 5 लाख तक टैक्स फ्री करना बेहद राहत भरा है। इससे अब आम नागरिक व मध्यम वर्ग को विशेष रूप से फायदा होगा। साथ ही लोगों की बचत में भी इजाफा होगा। सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप नंबरदार ने बताया कि बजट राहत भरा है। इनकम टैक्स में छूट करना आमजन को राहत दी है। किसान राज सिंह ने बताया कि इनकम टैक्स में राहत देने के कारण अब छोटे किसान भी अपनी पूंजी जोड़ सकेंगे। वहीं योगेश सांगवान का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट बढ़ाना हर वर्ग को फायदा मिलेगा। विनोद ठेकेदार ने बजट में इनकम टैक्स की छूट को सराहनीय बताया और सरकार का धन्यवाद किया। किसान शमशेर सिंह ने भी टैक्स में राहत मिलने पर बेहतर बताया। घर का खर्च सही चलेगा। वहीं शेयर ब्रोकर राजेश भुकर ने बताया कि पहले भी 5 लाख तक टैक्स फ्री किया गया था। कुछ राहत है लेकिन जो लोग सोचते थे, उस अनुसार बजट में कुछ खास नहीं मिला। पूरा बजट आने के बाद भी सही जानकारी मिल पाएगी।
बाईट:-
राजेश जाखड़, दुकानदार
सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री
प्रदीप नंबरदार, सांगवान खाप कन्नी प्रधान
राज सिंह, किसान
योगेश, नागरिक
विनोद, ठेकेदार
शमशेर, किसान
राजेश भुकर, शेयर ब्रोकरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.