चरखी दादरी: लॉकडाउन के दौरान जहां आमजन घरों में कैद हैं, वहीं बाजार बंद होने के कारण छोटे व्यापारियों और दुकानदारों पर मंदी की मार पड़ रही है. लॉकडाउन के कारण व्यापारियों की दुकानें बंद होने से बिजली बिल, किराया सहित अन्य खर्चों की मार पड़ी है. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार से उनको भी राहत देने की मांग की है.
वहीं नगर परिषद की ओर से सीएम के नाम पत्र लिखा गया है. इस पत्र में नगर परिषद के अधीन दुकानों का किराया माफी करने, बिजली और पानी बिलों का ब्याज माफ करने बात कही गई है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए व्यापार मंडल के प्रधान बलराम गुप्ता ने बताया कि
लॉकडाउन के कारण दुकानदार और व्यापारियों पर आर्थिक संकट आ गया है. सरकार की ओर से कई वर्गों को राहत दी गई है. सरकार ने इस आर्थिक मंदी के दौरा में कई लोगों को आर्थिक सहायता भी दी है. ऐसे में सरकार को व्यापारियों और दुकानदारों का तीन माह का किराया माफ करने के साथ-साथ बिना ब्याज राशि देने और उनके अधीन काम कर रहे लोगों का आर्थिक सहयोग करना चाहिए, ताकि इस मंदी की मार से दुकानदार और व्यापारी उभर सकें.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
नगर परिषद ने सीएम को लिखा पत्र
नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारियों ने लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद होने के कारण आए आर्थिक संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है. लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक वर्ग आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. ऐसे में लॉकडाउन अवधि का नगर परिषद की दुकानों का किराया माफी और दादरी शहर के निवासियों का बिजली-पानी के बिल का ब्याज माफ करने बारे सीएम को पत्र लिखा है.