चरखी दादरी: बीती रात बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट में स्थित रॉयल मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने 3 लाख रुपये से ज्यादा के फोन चुरा लिए. चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पड़ोस के लोगों ने दी दुकान में चोरी की सूचना
बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट स्थित रॉयल मोबाइल्स की दुकान का आज सुबह शटर का ताला टूटा देखकर पड़ोस के दुकानदारों ने इसकी सूचना दुकान संचालक सुनिल कुमार को दी. सूचना मिलने के बाद दुकान संचालक सुनिल मौके पर पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबिन शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद दुकानदार सुनिल ने सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के हवाले कर दिया. सीसीटीवी से ज्ञात हुआ कि एक युवक मोबाइल दुकान को तोड़कर उसमें से कई एंड्राएड फोन को एक थैले में भर कर फरार हो गया.
मामले के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर के फिंगरप्रिंट और दुकानदार से सीसीटीवी फूटेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी. बलबीर सिंह ने बताया कि दुकानदार सुनिल के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.