हिसार: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने हिसार के नलवा के विधायक रणधीर पनिहार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देवेंद्र बुढ़िया ने सोशल मीडिया पर कहा कि मुझे दो दिन से दिल्ली बुलाया गया. बुढ़िया का कहना है कि पनिहार ने उनसे बुरा बर्ताव किया. उनके साथ जो कुछ भी हुआ, यह सब सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है. देवेंद्र बुढ़िया के इस तरह फेसबुक पर आकर लाइव बोलने से बिश्नोई समाज के लोग भी हैरान है. देवेंद्र बुढ़िया का हर कदम पर साथ देने की बात कह रहे हैं.
कुलदीप बिश्नोई के करीबी पनिहार: वहीं, इस बारे में विधायक पनिहार का कहना है कि मनगढ़ंत आरोपों पर मैं क्या जवाब दूं. वहीं, चर्चा ये भी है कि यह पूरा विवाद सभा की प्रधानगी को लेकर जुड़ा है. लेकिन खुले तौर पर कोई इस बारे में कुछ नहीं कह रहा है. आपको बता दें कि रणधीर पनिहार को कुलदीप बिश्नोई का करीबी माना जाता है. पनिहार को नलवा से बीजेपी की टिकट भी कुलदीप बिश्नोई ने ही दिलाया था. साथ ही उनकी जीत के लिए भी खूब काम किया था.
देवेंद्र बुढ़िया का वायरल वीडियो: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर देवेंद्र बुढ़िया की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें बुढ़िया ने कहा कि 'मुझे 2 दिन से रणधीर पनिहार दिल्ली बुला रहे हैं. मैं आज आया तो मेरे साथ ट्रेजेडी की और मेरे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया. ये सारी चीजें मैं समाज को दिन में 11 बजे बताऊंगा. मैं आज (सोमवार) नहीं बताऊंगा, क्योंकि वह बहुत बड़ी घटना है और बहुत ट्रेजेडी भी बहुत बड़ी हुई है. यह सब चीजें कैमरे में कैद है. अभी आप लोगों को मैं सिर्फ इतना ही बता पाऊंगा. मैं माफी चाहता हूं'. हालांकि अभी खबर है कि 11 बजे तक तो बुढ़िया ने कुछ भी रिवील नहीं किया है, लेकिन 2 बजे तक उन्होंने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने की बात कही है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो में कही गई किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले रणधीर पनिहार: वहीं, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया के आरोपों पर विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि 'जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है. मनगढ़ंत आरोपों का मैं क्या जवाब दूं. हां, मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई. बुढ़िया साहब आज भी मेरे अच्छे दोस्त हैं और उनसे मेरी अकसर मुलाकात होती रहती है. सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसा क्यों बोला मुझे इसकी जानकारी नहीं है.'
ये भी पढ़ें: हरियाणा BJP में किसे मिलेगा राज्यसभा का टिकट? लिस्ट में इन दिग्गज नेताओं का नाम, चुनाव को लेकर लॉबिंग जारी
ये भी पढ़ें: फूट-फूटकर रोए कुलदीप बिश्नोई, 57 साल बाद किला ढहने से रोक ना पाए आंसू, भव्य बिश्नोई-परी बिश्नोई ने पिता को संभाला