चरखी दादरीः जिला बनने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में चरखी दादरी अभी बहुत पीछे है. प्रदेश के 22वें जिले में सरकार अभी तक चिकित्सकों की कमी दूर नहीं कर पाई है. हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी चिकित्सकों की कमी है, लेकिन चरखी दादरी का हाल और भी बुरा है. नियमानुसार जिले को 94 चिकित्सकों की जरूरत है, लेकिन इस समय महज 32 ही नियुक्त हैं.
सिविल अस्पताल का बुरा हाल
सबसे बुरा हाल जिला सिविल अस्पताल का है. जिसे 50 से बढ़ाकर 100 बेड का किया जा चुका है. जहां 42 चिकित्सकों की पोस्ट हैं, लेकिन यहां अब सिर्फ 7 चिकित्सक ही हैं. जिनमें से तीन चिकित्सक अनुपस्थित चल रहे हैं. सरकार द्वारा तीन चिकित्सकों के तबादले दूसरे जिलों में करने के बाद तो यहां स्वास्थ्य व्यवस्था और भी चरमरा गई है. अस्पताल में 35 चिकित्सकों के और दो पद एसएमओ के खाली पड़े हैं. इसके अलावा ईएनटी, आई, स्कीन, ऑर्थो, सर्जन और बालरोग के डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है. सर्जन से लेकर कई स्पेशलिस्ट नहीं होने से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा उपचार लेना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारियों ने चिकित्सकों की तैनाती की डिमांड कई दफा भेजी है, लेकिन अब तक सरकार ने जिले में चिकित्सकों की तैनाती नहीं की है.
रेफरल सेंटर बने ज्यादातर अपस्पताल
जिले में छह एसएमओ और 53 डेंटल सर्जन के पद तक खाली पड़े हैं. सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों की कमी के चलते फार्मासिस्ट या डेंटज सर्जन से ही काम चलाया जा रहा है. ज्यादातर मरीजों को सीएचसी या पीएचसी से पहले सिविल अस्पताल और फिर वहां से पीजीआई रोहतक या भिवानी जीएच रेफर कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः- अंबाला शहर में लगेंगे 36 आधुनिक CCTV कैमरे, बिगड़ैल वाहन चालकों का होगा पोस्टल चालान
पीएचसी और सीएचसी में भी नहीं हैं मेडिकल ऑफिसर
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीन तीन सीएचसी और 14 पीएचसी हैं. इन सभी पदों पर भी चिकित्सकों की कमी है. कादमा, गोपी, रानीला, मानकावास और माई खुर्द पीएचसी पर तो स्थाई चिकित्सक ही नहीं है. वहीं अधिकांश सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों की कमी के चलते डेंटल सर्जन या फार्मासिस्ट से काम चलाया जा रहा है.
सिविल सर्जन सरकार को भेज चुके हैं डिमांड
सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि चिकित्सकों की डिमांड सरकार तक भेज चुके हैं, लेकिन अभी नियुक्तियां नहीं हुई हैं. जिले में जितने चिकित्सक हैं, उनकी सेवाएं मरीजों को नियमित मिल रही हैं. जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती हो जाएगी और फिर पीएचसी और सीएचसी भी चिकित्सकों की कमी को हम दूर कर देंगे.
जल्द होंगी नियुक्तियां - विधायक
वहीं दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि यहां के सामान्य सरकारी अस्पताल के अलावा जिलेभर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की नियुक्तियों को लेकर वे शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे. अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप में मुकाबला, बीजेपी नजर नहीं आ रही- भूपेंद्र सिंह हुड्डा