चरखी दादरी: रोजगार की तलाश और पैसा कमाने की होड़ ने ठगी का नया धंधा बढ़ा दिया है. मजबूरी और लालच का इस्तेमाल करके अपराधी लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं. चरखी दादरी जिले में भी कुछ ऐसे ही मामले सामने आये हैं. जहां कुछ ठगों ने 165 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर कई लोगों से 32 लाख रुपये ठग लिए. वहीं नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 35 लाख रुपए ऐंठ लिये गये. पुलिस ने दोनों मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पहला मामला चरखी दादरी जिले के गांव मानकावास का है. जहां के रहने वाले नवीन कुमार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही एक जानकार ने 165 दिन में रुपये डबल करने की स्कीम बताई थी. उसकी स्कीम के फंसकर उसने 12 लाख रुपये उधार और 10 लाख रुपये खुद के मिलाकर करीब 32 लाख रुपए उसे दे दिए. पैसा मिलने के बाद वो आदमी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Haryana Jobs Scam: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, सिविल अस्पताल की सीनियर नर्स गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ गांव फतेहगढ़ निवासी राजकपूर ने अपने भांजे को हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए पंजाब के एक व्यक्ति के झांसे में आकर 35 लाख रुपए गंवा दिए. दोनों मामलों में एसपी निकिता गहलोत ने स्पेशल टीमों का गठन करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में डीएसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए डबल पैसों की स्कीम व नौकरी के मामले का खुलासा किया.
डीएसपी ने गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों के साथ बरामद 10 लाख 83 हजार रुपए बरामद करने की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया पुलिस टीम ने डबल पैसा की स्कीम मामले में भिवानी के गांव तालू निवासी अंकित पुत्र ईश्वर और मानकावास निवासी केतन पुत्र राजबीर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9 लाख 53 हजार रुपए व स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है.
वहीं नौकरी का झांसा देकर 35 लाख ठगने के मामले में पंजाब के डेराबसी तहसील के गांव जड़ोदा निवासी निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं. आरोपी का दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है. डीएसपी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई