चरखी दादरी: रेलवे स्टेशन पर सवारी ट्रेन में बच्चे का शव मिलने का मामला सामने आया है. बता दें कि रेवाड़ी से श्रीगंगानगर जाने वाली सवारी ट्रेन में दादरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को पिट्ठू बैग में बंद एक बच्चे का शव बरामद हुआ है.
बता दें कि राजकीय रेलवे पुलिस, जीआरपी दादरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह रेवाड़ी से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पैसेंजर ट्रेन श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई. दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन जब कोसली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन की एक बोगी में सवार कुछ यात्रियों ने एक पिट्ठू बैग लावारिस हालत में रखे हुए देखा. जिस पर उन्होंने कोसली रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैग के बारे में सूचना दी.
ये भी पढ़ें: हत्या या हादसा? पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में मिले लापता बच्चों के अर्धनग्न शव
बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस बैग को संभालती, उससे पहले ही ट्रेन कोसली रेलवे स्टेशन से चल पड़ी. मामले की गंभीरता को समझते हुए कोसली स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दादरी जीआरपी को बैग के बारे में जानकारी दी. दोपहर करीब सवा दो बजे रेवाड़ी-श्रीगंगानगर ट्रेन दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि दादरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहले से तैनात जीआरपी कर्मियों ने लावारिस बैग को ट्रेन से उतारा. जब उन्होंने बैग को खोला तो उसमें करीब 4-5 वर्षीय बच्चे का शव था. पुलिसकर्मी बच्चे को तुरंत उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में बच्चे की हत्या का मामला, 5 दिन बाद करनाल नहर से बरामद शव
दादरी जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.