ETV Bharat / state

परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुपों में पहुंचा गणित का पेपर

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 2:21 AM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से नकल विहिन परीक्षा कराने के दावों की लगातार पोल खुल रही है और परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो रहे हैं. मंगलवार को दसवीं का गणित का पेपर भी व्हाट्सएप ग्रुपों में पहुंच गया.

charakhi dadari
charakhi dadari

चरखी दादरीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के पुख्ता दावों को धता बताते हुए लगातार वाट्सएप ग्रुपों पर पेपर लीक हो रहे हैं. मंगलवार को भी दसवीं की गणित विषय का पेपर परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही वाट्सएप ग्रुपों में पहुंच गया.

सीएम उड़न दस्ता की टीम ने की छापेमारी

इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीएम उड़न दस्ता टीम द्वारा कई परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर जांच की गई. जिसके बाद परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ तितर-बितर हो गई और हड़कंप मच गया. हालांकि शिक्षा और पुलिस विभाग को पेपर लीक मामले में कुछ हाथ नहीं लग पाया.

परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुपों में पहुंचा गणित का पेपर

डीईओ और डीएसपी ने भी की जांच

जिला शिक्षा अधिकारी रामऔतार शर्मा और पुलिस की ओर से डीएसपी शमशेर दहिया ने भी अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर जांच की. एक साथ कई टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि प्रशासन ने दादरी से पेपर लीक होने की बात को नकारते हुए जांच करवाने और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात की.

दूसरे जिलों से पेपर वायरल होने का दावा

जिला शिक्षा अधिकारी रामऔतार शर्मा ने बताया कि दादरी जिले से वाट्सएप पर पेपर वायरल नहीं हुए हैं, बल्कि अन्य जिलों से वायरल हुए हैं. फिर भी उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जांच की है. हालांकि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. अगर कोई प्रमाण मिलता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सभी केंद्र अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसी के पास मोबाइल फोन मिलता है तो उसके खिलाफ अपराधिक केस दर्ज करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

चरखी दादरीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के पुख्ता दावों को धता बताते हुए लगातार वाट्सएप ग्रुपों पर पेपर लीक हो रहे हैं. मंगलवार को भी दसवीं की गणित विषय का पेपर परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही वाट्सएप ग्रुपों में पहुंच गया.

सीएम उड़न दस्ता की टीम ने की छापेमारी

इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीएम उड़न दस्ता टीम द्वारा कई परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर जांच की गई. जिसके बाद परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ तितर-बितर हो गई और हड़कंप मच गया. हालांकि शिक्षा और पुलिस विभाग को पेपर लीक मामले में कुछ हाथ नहीं लग पाया.

परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुपों में पहुंचा गणित का पेपर

डीईओ और डीएसपी ने भी की जांच

जिला शिक्षा अधिकारी रामऔतार शर्मा और पुलिस की ओर से डीएसपी शमशेर दहिया ने भी अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर जांच की. एक साथ कई टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि प्रशासन ने दादरी से पेपर लीक होने की बात को नकारते हुए जांच करवाने और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात की.

दूसरे जिलों से पेपर वायरल होने का दावा

जिला शिक्षा अधिकारी रामऔतार शर्मा ने बताया कि दादरी जिले से वाट्सएप पर पेपर वायरल नहीं हुए हैं, बल्कि अन्य जिलों से वायरल हुए हैं. फिर भी उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जांच की है. हालांकि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. अगर कोई प्रमाण मिलता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सभी केंद्र अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसी के पास मोबाइल फोन मिलता है तो उसके खिलाफ अपराधिक केस दर्ज करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.