चरखी दादरी: बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बीती देर शाम पुरानी अनाज मंडी में पिस्तौल के बल पर एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने उनको पकड़ने आए एक युवक को भी गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. फुटेज में बाइक पर सवार दमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होते हैं और सुभाष नामक व्यक्ति पकड़ता है तो उस पर गोली चला रहे हैं. डीएसपी राम सिंह बिश्रोई ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
व्यापारियों दिया दादरी बंद का अल्टीमेटम
पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान पुरानी अनाजमंडी में पहुंचे और पीड़ितों से बात की. यहां व्यापारियों ने पूर्व मंत्री को बताया कि लगातार लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में व्यापार वर्ग काफी डरा हुआ है.
पूर्व मंत्री ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की और तुरंत आरोपियों की गिरफ्तार की बात की. वहीं व्यापारियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर 48 घंटें में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दादरी बंद कर देंगे.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में अस्पताल में वैन घुसाकर लोगों को रौंदा, CCTV आया सामने