चरखी दादरी: अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर और दादरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली दंगल गर्ल बबीता फोगाट एक दिसंबर को अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरूआत करेंगी. बबीता फोगाट दिल्ली के नजफगढ़ निवासी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंधेगी. हालांकि शादी हरियाणवी रीतिरिवाज अनुसार गांव बलाली में होगी.
एक दिसंबर को शादी और दो दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन
बबीता फोगाट एक दिसंबर को शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगी, जबकि शादी के बाद दो दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा. शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म स्टार आमिर खान सहित राजनीतिक हस्तियां, फिल्म स्टार और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है. बबीता शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी.
भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी
कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड विजेता और अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने इसी साल अपना हमसफर चुन लिया था. बताया जाता है कि विवेक सुहाग की बबीता से नेशनल कैंपों में मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गई. पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान और चाचा सज्जन बलाली ने नजफगढ़ में रहने वाले भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी का रिश्ता पक्का किया. विवेक का पैतृक गांव झज्जर जिले के गांव मातनहेल है.
कौन हैं बबीता फोगाट ?
चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हुआ. वो अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान हैं. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रॉन्ज मेडल दर्ज है. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
उनके पिता महावीर सिंह फोगाट खुद एक रेसलर थे. बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट और छोटी बहनें रितु फोगाट और संगीता फोगाट भी इंडियन रेसलिंग में एक्टिव हैं. बबीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान की दूसरे नंबर की बेटी है और उन्होंने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफ देकर दादरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि बबीता चुनाव हार गई थी और तीसरे नंबर पर रहीं. फोगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फोगाट की पहले ही शादी हो चुकी हैं.
शादी के बाद भी राजनीति में रहेंगी एक्टिव
बबीता फोगाट ने दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन का धन्यवाद किया. इस दौरान बबीता ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं. अखाड़े की मेहनत से मिले प्यार के बाद उसने राजनीति में आने का फैसला लिया था. हालांकि वो विधानसभा चुनाव हार गई थीं लेकिन वे अब राजनीति में ही रहकर जनसेवा करना चाहती हैं. इसलिए उसने शादी करने का फैसला लिया है और शादी के बाद फिर से वे राजनीति में जनसेवा करती रहेंगी.
साधारण और हरियाणवी रीतिरिवाज के अनुसार शादी
बबीता ने बताया कि एक दिसंबर को उनके गांव बलाली में साधारण और हरियाणवी रीतिरिवाज के अनुसार शादी का कार्यक्रम होगा. जबकि दो दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिर खान सहित अनेक राजनीतिक, स्टार और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें- भारत में बाबर ने यहां बनाई थी सबसे पहले मस्जिद, आज गुमनामी में बर्बाद हो रही है!