चरखी दादरी: स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली के आयोजक डॉ.जगदीश ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली कॉलेज से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सरकारी अस्पताल पहुंची.
रैली के प्रतिभागियों के हाथों में नशे से होने वाले दुष्परिणामों से संबंधित नारों से लिखे पोस्टर थे. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. रैली के दौरान छात्राओं ने संदेश दिया कि समाज के सभी वर्गों को नशामुक्त समाज की तरफ बढ़ना चाहिए और साथ ही सभी वर्ग नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें.
डा. जगदीश जाखड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में नशे के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा. जिसमें सभी स्कूलों और युवाओं के बीच नशे को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी. साथ ही डॅाक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मादक एवं तम्बाकू युक्त पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर लोगों को नशा मुक्त करने का प्रयास करें.