ETV Bharat / state

फिर से हड़ताल पर जा सकती हैं आंगनबाड़ी वर्कर्स, 19 अक्टूबर को रोहतक में बनाएंगी रणनीति

रविवार को आशा वर्कर्स ने चरखी दादरी में बैठक (Anganwadi Workers Meeting Charkhi Dadri) की. जिसके बाद फैसला किया गया कि 19 अक्टूबर को रोहतक में बैठक कर आगामी रणनीति तय की जाएगी.

Anganwadi workers protest
Anganwadi workers protest
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 1:30 PM IST

चरखी दादरी: प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर्स एक बार फिर से हड़ताल (Anganwadi workers strike Haryana) पर जा सकती हैं. 19 अक्टूबर को केंद्रीय कमेटी की रोहतक में होने वाली मीटिंग में आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसी दिन कर्मचारियों की आंदोलन को लेकर ड्यूटियां भी लगाई जा सकती हैं. रविवार को दादरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स की बैठक हुई. प्रदेश महासचिव शकुंतला देवी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. मीटिंग में एसकेएस व सीटू के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. करीब दो घंटे चली मीटिंग में कर्मियों ने एकजुट होते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा साल 2018 में आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के साथ हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति हुई थी. बावजूद इसके सरकार द्वारा तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. आंगनबाड़ी हेल्पर को कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव शकुंतला देवी ने कहा कि प्रदेश भर में प्रत्येक जिले पर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. आगामी 19 अक्तूबर को रोहतक में केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया तो फिर से हड़ताल पर जाने का भी निर्णय लिया जा सकता है.

चरखी दादरी: प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर्स एक बार फिर से हड़ताल (Anganwadi workers strike Haryana) पर जा सकती हैं. 19 अक्टूबर को केंद्रीय कमेटी की रोहतक में होने वाली मीटिंग में आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसी दिन कर्मचारियों की आंदोलन को लेकर ड्यूटियां भी लगाई जा सकती हैं. रविवार को दादरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स की बैठक हुई. प्रदेश महासचिव शकुंतला देवी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. मीटिंग में एसकेएस व सीटू के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. करीब दो घंटे चली मीटिंग में कर्मियों ने एकजुट होते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा साल 2018 में आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के साथ हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति हुई थी. बावजूद इसके सरकार द्वारा तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. आंगनबाड़ी हेल्पर को कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव शकुंतला देवी ने कहा कि प्रदेश भर में प्रत्येक जिले पर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. आगामी 19 अक्तूबर को रोहतक में केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया तो फिर से हड़ताल पर जाने का भी निर्णय लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.