चरखी दादरी: जेजेपी संरक्षक और पूर्व सांसद अजय चौटाला ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और सरकार में भागेदारी सुनिश्चित करवाने में विशेष भूमिका निभाई. अब उनकी पार्टी की सरकार में भागेदारी हो गई है कार्यकर्ताओं का सूखापन दूर करेंगे. घोषणा पत्र में किए वादों को अमलीजामा पहनाने की शुरूआत हो चुकी है. आने वाले समय में सभी वादों को पूरा करेंगे.
कार्यकर्ताओं ने पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया
अजय चौटाला रविवार को दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनावों में 11 महीने की जेजेपी पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए धन्यवाद किया. कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज उनकी पार्टी की सरकार में भागेदारी हुई है. हालांकि सरकार कंप्लीट नहीं बनी है, कैबिनेट बनने के साथ ही घोषणा पत्र में किए वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया जाएगा.
वादे पूरे किए जाएंगे
अजय चौटाला ने कहा कि कैबीनेट की मीटिंग के बाद से हरियाणा में युवाओं को नौकरी में 75 प्रतिशत, पैंशन बढ़ोतरी, आरक्षण में बने केसों को वापस लेने के साथ-साथ जेलों में बंद जाति विशेष के लोगों को बाहर निकालने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विचार किया जाएगा.
साथ ही कहा कि अब किसानों को अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरने की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार के साथ मिलकर किसानों के लिए विशेष योजनाएं शुरू करेंगे. कहा कि विकास की दृष्टि से जो पिछले पांच साल में विकास की कमियां रही हैं, उनको पूरा करवाएंगे.
चरखी दादरी का विकास होगा
वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि जेजेपी की सरकार में भागेदारी होने पर दादरी जिले में विकास बढ़ेगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का इस जिले से विशेष लगाव है, ऐसे में सरकार से मिलकर क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याओं को दूर करवाने के साथ-साथ विकास के मामले में भी आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर कैथल, 133 किसानों पर लग चुका है 3.5 लाख का जुर्माना