ETV Bharat / state

किसानाें की करोड़ों की जमा पूंजी पर व्यापारी परिवार का डाका, 200 करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप - मोटे ब्याज का चक्कर

200 Crore Rupees Fraud : चरखी दादरी के झिंझर गांव में किसानों से करोड़ों रुपए के फ्रॉड के मामले में पंचायत ने प्रशासनिक अफसरों के साथ वकीलों से रायशुमारी की. इसके बाद सभी ने दस्तावेजों के साथ लिखित में शिकायत देने का फैसला किया है.

200 Crore Rupees Fraud with farmers in Village Update Charkhi dadri Haryana News
मोटे ब्याज के चक्कर में सैकड़ों किसानों ने गंवाई जमा-पूंजी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2023, 6:40 PM IST

किसानाें की करोड़ों की जमा पूंजी पर व्यापारी परिवार का डाका

चरखी दादरी : मोटे ब्याज के लालच में झिंझर गांव में सैकड़ों किसानों ने अपने जीवन भर की जमा-पूंजी गंवा दी. बताया जा रहा है कि गांव का एक व्यापारी 100 करोड़ रुपए लेकर परिवार का साथ फरार हो गया. पूरे मामले को लेकर बुधवार को गांव में दोबारा पंचायत बुलाई गई जिसमें सभी लोगों से व्यापारी को दिए गए पैसों के दस्तावेज मंगवाए गए और जमा किए गए.

वकीलों से रायशुमारी : इस बीच कमेटी प्रधान सतबीर फोगाट की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण और कमेटी के मेंबर्स ने दादरी पहुंचकर प्रशासनिक अफसरों के अलावा वकीलों से भी रायशुमारी की. इसके बाद फैसला लिया गया कि व्यापारी और उसके परिवार पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत और कमेटी के पदाधिकारी गुरूवार को दस्तावेजों के साथ लिखित में शिकायत देंगे. इस बीच किसानों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उनको ठगा गया और उनके जीवन भर की कमाई लेकर व्यापारी गांव छोड़कर परिवार के साथ फरार हो गया.

200 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप : आपको बता दें कि झिंझर गांव में व्यापारी रामनिवास की दुकान थी और वो सालों से गांव के लोगों से पैसों का लेन-देन किया करता था. एक हफ्ते पहले वो परिवार के साथ अचानक फरार हो गया. लोगों को व्यापारी के घर और दादरी के दो दुकानों पर ताला लगा मिला. व्यापारी का फोन बंद होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और पंचायत ने पूरे मामले में कमेटी का गठन कर दिया. वहीं कमेटी का माने तो पहले 100 करोड़ के फर्जीवाड़ें की ख़बर आ रही थी, लेकिन अब सभी से बातचीत और दस्तावेजों के मिलने पर करीब 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का पता चला है. किसान रामनिवास और बलबीर शास्त्री ने इस दौरान ईटीवी भारत से दुख जताते हुए कहा कि उनका सब कुछ बर्बाद हो गया. उनकी पूरी जमापूंजी लेकर व्यापारी परिवार के साथ भाग गया. उनके बच्चों का भविष्य अब अंधेरे में है. बच्चों की शादी करने के भी पैसे नहीं है.

ये भी पढ़ें : नूंह में किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, आप भी ख़बर जानकर हो जाइए सतर्क

किसानाें की करोड़ों की जमा पूंजी पर व्यापारी परिवार का डाका

चरखी दादरी : मोटे ब्याज के लालच में झिंझर गांव में सैकड़ों किसानों ने अपने जीवन भर की जमा-पूंजी गंवा दी. बताया जा रहा है कि गांव का एक व्यापारी 100 करोड़ रुपए लेकर परिवार का साथ फरार हो गया. पूरे मामले को लेकर बुधवार को गांव में दोबारा पंचायत बुलाई गई जिसमें सभी लोगों से व्यापारी को दिए गए पैसों के दस्तावेज मंगवाए गए और जमा किए गए.

वकीलों से रायशुमारी : इस बीच कमेटी प्रधान सतबीर फोगाट की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण और कमेटी के मेंबर्स ने दादरी पहुंचकर प्रशासनिक अफसरों के अलावा वकीलों से भी रायशुमारी की. इसके बाद फैसला लिया गया कि व्यापारी और उसके परिवार पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत और कमेटी के पदाधिकारी गुरूवार को दस्तावेजों के साथ लिखित में शिकायत देंगे. इस बीच किसानों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उनको ठगा गया और उनके जीवन भर की कमाई लेकर व्यापारी गांव छोड़कर परिवार के साथ फरार हो गया.

200 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप : आपको बता दें कि झिंझर गांव में व्यापारी रामनिवास की दुकान थी और वो सालों से गांव के लोगों से पैसों का लेन-देन किया करता था. एक हफ्ते पहले वो परिवार के साथ अचानक फरार हो गया. लोगों को व्यापारी के घर और दादरी के दो दुकानों पर ताला लगा मिला. व्यापारी का फोन बंद होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और पंचायत ने पूरे मामले में कमेटी का गठन कर दिया. वहीं कमेटी का माने तो पहले 100 करोड़ के फर्जीवाड़ें की ख़बर आ रही थी, लेकिन अब सभी से बातचीत और दस्तावेजों के मिलने पर करीब 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का पता चला है. किसान रामनिवास और बलबीर शास्त्री ने इस दौरान ईटीवी भारत से दुख जताते हुए कहा कि उनका सब कुछ बर्बाद हो गया. उनकी पूरी जमापूंजी लेकर व्यापारी परिवार के साथ भाग गया. उनके बच्चों का भविष्य अब अंधेरे में है. बच्चों की शादी करने के भी पैसे नहीं है.

ये भी पढ़ें : नूंह में किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, आप भी ख़बर जानकर हो जाइए सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.