चंडीगढ़: सरकार ने अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया कि ग्रुप-सी और शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अब इंटरव्यू खत्म कर दिए गए हैं. अब इनका चयन 90 अंकों की लिखित परीक्षा और सामाजिक आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले 10 नंबरों के अनुसार होगा.
ये भी पढ़ें- ग्रुप-डी के नए कर्मचारियों को बड़ी राहत, ट्रांसफर करवाने के लिए मिला मौका
परीक्षा के आधार पर होगा सिलेक्शन
अब एचएसएससी तय करेगा की परीक्षा में कितने पश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा का समय कितना होगा. अभी तक अध्यापक, शैक्षिक पर्यवेक्षक का चयन परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
पॉलिसी में आएगी पारदर्शिता?
पहले भर्ती के दौरान परीक्षा में 16 अंक अनुभव के निर्धारित किए हुए थे और एक साल के अनुभव के 2 अंक दिए जाते थे. साथ ही इंटरव्यू, अनुभव और स्क्रिनिंग टेस्ट के अंक मिलाकर मेरिट तैयार होती थी. अब सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी. हरियाणा राजकीय प्राथमिक संघ के पूर्व सचिव चंद्रहास ने कहा कि सरकार की इस पॉलिसी से भर्ती में पारदर्शिता आएगी.