चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में 15 जून को चार्जशीट दाखिल कर दी थी. यौन शोषण के आरोपों में अभी तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पहलवानों कहना है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट कर अपने दिल का दर्द बयां किया है.
विनेश फोगाट ने उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले कवि पुष्यमित्र उपाध्याय की कविता 'सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो' ट्वीट के जरिए शेयर की है. ट्वीट में विनेश फोगाट ने वी वांट जस्टिस का हैशटैग भी लगाया है. ट्वीट में विनेश फोगाट ने कविता को शेयर किया. जिसमें लिखा कि 'सुनौ द्रौपदी शस्त्र उठा, अब गोविंद ना आएंगे, छोड़ो मेहंदी खड़ग संभालो, खुद ही अपना चीर बचालो...'
-
#WeWantJustice 🙏 pic.twitter.com/Vf1dQnT7hH
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WeWantJustice 🙏 pic.twitter.com/Vf1dQnT7hH
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 16, 2023#WeWantJustice 🙏 pic.twitter.com/Vf1dQnT7hH
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 16, 2023
बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई दिग्गज पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगया है. ये पहलवान बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को अब बताया कैकेई, पहले कहा था मंथरा
यह भी पढ़ें- पहलवानों के साथ मारपीट, रोते हुए विनेश फोगाट बोलीं- क्या इसी दिन के लिए मेडल जीतकर लाए थे ?
सरकार की तरफ से पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था. हालांकि 15 जून को चार्जशीट तो दाखिल कर दी गई, लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं हुई है.