ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

हरियाणा में हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं रक्षाबंधन पर रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. राज्य सरकार ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी है.

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 4:11 PM IST

Rakshabandhan 2022
रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

चंडीगढ़: रक्षाबंधन 2022 के मौके पर महिलाएं हर बार की तरह इस बार भी रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगी. परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें. परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान कर दी है.

परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्रा की सुविधा 10 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी. यह सुविधा साधारण और स्टैन्डर्ड बसों में दी जाएगी.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग (haryana transport Department) द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2022) का भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस बार यह 11 अगस्त को मनाया जाएगा.

चंडीगढ़: रक्षाबंधन 2022 के मौके पर महिलाएं हर बार की तरह इस बार भी रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगी. परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें. परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान कर दी है.

परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्रा की सुविधा 10 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी. यह सुविधा साधारण और स्टैन्डर्ड बसों में दी जाएगी.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग (haryana transport Department) द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2022) का भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस बार यह 11 अगस्त को मनाया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.