ETV Bharat / state

हरियाणा में सर्दी का कहर! सभी स्कूलों में 21 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां, 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं रहेगी जारी - हरियाणा में सर्दी का कहर

हरियाणा के सभी स्कूलों में 21 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. प्रदेश में भीषण सर्दी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गई है. (winter vacation extended in in schools in haryana)

winter vacation in schools in haryana extended
हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ाई गई.
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी और प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. सभी विद्यालय इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे. 23 जनवरी 2023 से विद्यालय फिर से खोले जाएंगे. वहीं, इस दौरान 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी. बता दें कि सरकार ने 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला लिया है. हरियाणा शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों के 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को शीतकालीन अवकाश में भी पढ़ाई करनी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं. इन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही होमवर्क की भी जांच होगी. (Online study in haryana) (winter vacation in haryana)

श‌िक्षा विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में बढ़ाए गए अवकाश को सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों को मानना होगा. राज्य के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे और सीधे 23 जनवरी को खोले जाएंगे, बता दें, 22 जनवरी 2023 को रविवार रहेगा, जिसके चलते बच्चों को एक दिन का एक्स्ट्रा समय मिलेगा. ज्यादातर राज्यों में प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में स्कूल प्री बोर्ड वाले छात्रों के लिए क्या निर्देश जारी करता है. (Haryana School Education Board )

winter vacation in schools in haryana extended
नोटिफिकेशन.

वहीं, श‌िक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के समय को देखते हुए अभिभावकों को कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के छात्रों को ध्यान देने को कहा गया है. इसके संदर्भ में माध्यमिक श‌िक्षा के निदेशक द्वारा पत्र जारी करते हुए हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को ईमेल और पत्र के जरिए सूचित किया गया है कि वे बच्चों को 23 जनवरी को स्कूल आने के लिए कहें. इस दौरान स्कूलों द्वारा पढ़ाई के सबंध में राबत कायम रहेगा. जिन बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है. वे अपनी कक्षा के शिक्षकों के साथ संपर्क कर सकते हैं.

चंडीगढ़ में पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई: शहर के स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. वहीं,चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 13 जनवरी से स्कूलों की छुट्टियां 21 जनवरी तक कर दी हैं. वहीं 22 जनवरी को रविवार है, जिसके चलते स्कूल अब 23 जनवरी सोमवार को खुलेंगे. चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने एक पत्र जारी कर आदेश दिए हैं कि कक्षा आठवीं के स्कूल 20 जनवरी से आरंभ होंगे और कक्षा 9 से लेकर 12 तक की क्लास पहले की तरह ही जारी रहेगी.

winter vacation in schools in chandigarh extended
चंडीगढ़ में पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई

मौसम विभाग के अनुसार वीरवार और शुक्रवार को बारिश होने से यहां धुंध में असर कम होगा। वहीं आने वाले दिनों में भी सर्दी का कहर जारी रह सकता है. इसी वजह से शिक्षा विभाग द्वारा चंडीगढ़ के सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है. शिक्षा विभाग ने 14 जनवरी से 20 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. सिर्फ पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. वहीं, दूसरी ओर 9 जनवरी के बाद नौवीं कक्षा से लेकर 12 कक्षाओं तक के बच्चों को स्कूल आने के लिए कहा गया था. वह दोबारा छुट्टियां बढ़ाए जाने के बाद नौवीं कक्षा से लेकर 12 कक्षाओं तक के छात्र स्कूल में हाजिरी जरूरी होगी. शहर में 14 जनवरी को स्कूल खुलने वाले थे.

ये भी पढ़ें: 10th and 12th Annual Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से मांगे परीक्षा केंद्र के ऑप्शन

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी और प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. सभी विद्यालय इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे. 23 जनवरी 2023 से विद्यालय फिर से खोले जाएंगे. वहीं, इस दौरान 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी. बता दें कि सरकार ने 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला लिया है. हरियाणा शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों के 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को शीतकालीन अवकाश में भी पढ़ाई करनी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं. इन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही होमवर्क की भी जांच होगी. (Online study in haryana) (winter vacation in haryana)

श‌िक्षा विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में बढ़ाए गए अवकाश को सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों को मानना होगा. राज्य के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे और सीधे 23 जनवरी को खोले जाएंगे, बता दें, 22 जनवरी 2023 को रविवार रहेगा, जिसके चलते बच्चों को एक दिन का एक्स्ट्रा समय मिलेगा. ज्यादातर राज्यों में प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में स्कूल प्री बोर्ड वाले छात्रों के लिए क्या निर्देश जारी करता है. (Haryana School Education Board )

winter vacation in schools in haryana extended
नोटिफिकेशन.

वहीं, श‌िक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के समय को देखते हुए अभिभावकों को कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के छात्रों को ध्यान देने को कहा गया है. इसके संदर्भ में माध्यमिक श‌िक्षा के निदेशक द्वारा पत्र जारी करते हुए हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को ईमेल और पत्र के जरिए सूचित किया गया है कि वे बच्चों को 23 जनवरी को स्कूल आने के लिए कहें. इस दौरान स्कूलों द्वारा पढ़ाई के सबंध में राबत कायम रहेगा. जिन बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है. वे अपनी कक्षा के शिक्षकों के साथ संपर्क कर सकते हैं.

चंडीगढ़ में पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई: शहर के स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. वहीं,चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 13 जनवरी से स्कूलों की छुट्टियां 21 जनवरी तक कर दी हैं. वहीं 22 जनवरी को रविवार है, जिसके चलते स्कूल अब 23 जनवरी सोमवार को खुलेंगे. चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने एक पत्र जारी कर आदेश दिए हैं कि कक्षा आठवीं के स्कूल 20 जनवरी से आरंभ होंगे और कक्षा 9 से लेकर 12 तक की क्लास पहले की तरह ही जारी रहेगी.

winter vacation in schools in chandigarh extended
चंडीगढ़ में पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई

मौसम विभाग के अनुसार वीरवार और शुक्रवार को बारिश होने से यहां धुंध में असर कम होगा। वहीं आने वाले दिनों में भी सर्दी का कहर जारी रह सकता है. इसी वजह से शिक्षा विभाग द्वारा चंडीगढ़ के सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है. शिक्षा विभाग ने 14 जनवरी से 20 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. सिर्फ पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. वहीं, दूसरी ओर 9 जनवरी के बाद नौवीं कक्षा से लेकर 12 कक्षाओं तक के बच्चों को स्कूल आने के लिए कहा गया था. वह दोबारा छुट्टियां बढ़ाए जाने के बाद नौवीं कक्षा से लेकर 12 कक्षाओं तक के छात्र स्कूल में हाजिरी जरूरी होगी. शहर में 14 जनवरी को स्कूल खुलने वाले थे.

ये भी पढ़ें: 10th and 12th Annual Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से मांगे परीक्षा केंद्र के ऑप्शन

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.