गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा में आझ से बजट सत्र शुरु होने जा रहा है. बजट को लेकर खासतौर पर स्टूडेंट वर्ग की काफी उम्मीदें हैं. हरियाणा सरकार के इस बजट से छात्रों की क्या कुछ उम्मीदें हैं, यह हम आपको दिखाते हैं.
इस बात को कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा सरकार के बजट पर युवाओं की नजरें और उम्मीदें दोनों टिकी हुई हैं. युवाओं का कहना है कि सरकार हमारे लिए नौकरियां उपलब्ध करवाएं, ताकि जो पैसा हम शिक्षा में खर्च करते हैं, उसका कुछ फायदा हमें नौकरियों में मिल सके.
युवाओं के मुताबिक वे ग्रेजुएशन जैसे कोर्सेज में लाखों रुपये खर्च करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी नौकरी पाना बेहद मुश्किल है. या कहें कि राज्य सरकार की नौकरी का कोटा बेहद कम है. साथ ही युवाओं का ये भी कहना है कि सरकार इस बजट में शिक्षा के क्षेत्र में काम करें. युवाओं की मानें तो सरकार को सरकारी स्कूलों की हालत को सुधारने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए.