चंडीगढ़: हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. अब छात्रों के मन में ये सवाल है कि आखिर उन्हें 12वीं कक्षा में किस आधार पर पास किया जाएगा और उनकी मार्कशीट कैसे तैयार होगी? दरअसल, हरियाणा बोर्ड ने अपने 10वीं कक्षा के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) के आधार पर पास करने का फैसला लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यही फॉर्मूला 12वीं के छाक्षों पर भी अप्लाई किया जाएगा.
उदाहरण से समझिए क्या होता है इंटरनल असेसमेंट
सभी स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों का हर विषय में 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट करते हैं. 80 नंबर की लिखित परीक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाती है. मान लीजिए अगर किसी छात्र को स्कूल ने 20 में से 15 अंक दिए, तो ऐसे में इस बार बोर्ड 15 अंकों को 5 से गुना करेगा और फिर 100 में से 75 नंबर उस छात्र को दे दिए जाएंगे. इसी आधार पर छात्रों की मार्किंग की जाएगी.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन 4 फॉर्मूलों पर भी हो सकता है विचार
- 12वीं के छात्रों के रिजल्ट का मूल्यांकन उनके पिछले 3 साल के परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है. यानी 9वीं, 10वीं और 11वीं के रिजल्ट को आधार पर मार्कशीट बनाई जा सकती है.
- 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार हो सकता है.
- 11वीं और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा सकता है.
- 10वीं की तरह ही 12वीं के लिए भी ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तैयार किया जाएगा. कोई स्टूडेंट इंटरनल असेसमेंट के बेस पर रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो उसे एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए कोरोना बने हालात संभलने का इंतजार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षाएं, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने